RBI Officer Grade B Recruitment 2023:भारतीय रिजर्व बैंक भर्ती का नोटिफिकेशन-

kkseth
By -
0

 

RBI Officer, Grade B Recruitment 2023: भारतीय रिजर्व बैंक नई भर्ती का नोटिफिकेशन-


RBI Officer Grade B Recruitment 2023:  भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा ऑफीसर ग्रेड बी के 291 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है.. इस भर्ती में योग्यता रखने वाले इच्छुक और  योग्य उम्मीदवार निर्धारित समय तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. RBI Officer Grade B Recruitment 2023 से जुड़ी हुई अधिक  जानकारियां जैसे-  आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता आवेदन शुल्क आदि के लिए संपूर्ण लेख को ध्यान पूर्वक देखें.
NOTIFICATION-
Start RBI Officer Grade B Recruitment 202 Form 09 May 2023
Last Date Application Form 
09 June 2023

Apply Online👉Click Here
Short Notification 👉Click Here
Official Website👉 Click Here

 Grade B Recruitment 2023 Selection Process--

1-भारतीय रिजर्व बैंक ऑफीसर ग्रेड भी भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन  हेतु  सबसे पहले मुख्य रूप से प्रारंभिक लिखित परीक्षा तथा  मुख्य परीक्षा ली जाएगी. 
2-उसके बाद इंटरव्यू होगा. 
3-इंटरव्यू होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन तथा मेडिकल एग्जामिनेशन होने के बाद अंतिम चरण में उम्मीदवार का चयन होगा.

How to Apply for RBI Officer Grade B Recruit 2023--

  • सबसे पहले उम्मीदवार भारतीय रिजर्व बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें.
  •  ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर  रिक्यूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें.
  •  उसके बाद आपके सामने RBI Officer Grade B Vacancy 2023 का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  •  उसके बाद नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक देखें तथा आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को  सही सही भरें.
  • आवेदन फोन में जो दस्तावेज डाक्यूमेंट्स फोटो सिग्नेचर आदि को संज्ञान करें यानी अपलोड करें.
  •  अंतिम चरण में आवेदन शुल्क का भुगतान करें तथा आवेदन फॉर्म की प्रिंट आउट अवश्य ले लें.

Grade B Recruitment 2023EducationQualification--

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफीसर  ग्रेड बी रिक्रूटमेंट 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट तथा पोस्टग्रेजुएट पास रखी गई है. अधिक जानकारी के लिए निश्चय पोस्ट वाइज योग्यता देख सकते हैं-

  • Officers in Grade ‘B’ (DR) – (General)- Applicants must possess 60% of marks 10th standard, and 12th standard as well as in bachelor’s degree from a state or Central Board/ University respectively (50% for SC/ ST/ PWD)
  • Officers in Grade ‘B’ (DR) – DEPR- Applicants must have a Masters Degree in Economics/ Finance/ Mathematical Economics/ Econometrics/ Integrated Economics Course/ Quantitative Economics with at least 55% of marks. (50% for SC/ST/ PWD)
  • Officers in Grade ‘B’ (DR) – DSIM- Applicants must have a master’s degree in Mathematics/ Economics/ Mathematical Statistics/ Econometrics/ Statistical and Informatics from IIT Kharagpur with at least 55% in all years, or Master Degree in Mathematics/ PG Diploma in Statistics from reputed an Institute, or M. Statistics from ISI with 55% mark in all semesters, or PG Diploma in Business Analytics from ISI Kolkata, IIT Kharagpur, IIM Calcutta with 55% of marks. (5% relaxation for SC/ ST/ PWD)

Recruitment 2023 Age Limit--

1-भारतीय रिजर्व बैंक ऑफीसर ग्रेड बी वैकेंसी 2023 में  उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष  तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक रखी गई है. 
2-भारतीय रिजर्व बैंक भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की गई है.

Grade B Vacancy 2023 Application Fee--

1-भारतीय रिजर्व बैंक ऑफीसर ग्रेड की भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी तथा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क का भुगतान ₹850 करना होगा. 
2-इस भर्ती में शामिल होने वाले एससी, एसटी तथा पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ₹100 करना होगा. 
3-आरबीआई  में शामिल हुए कैंडिडेट के लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.

 Grade B Recruitment 2023 Vacancy Details--

S. NoPost NameVacancies1Officers in Grade ‘B’(DR)- General-PY2222Officers in Grade ‘B’(DR)- DEPR*-PY383Officers in Grade ‘B’(DR)- DSIM-PY31Total291

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)