REET Mains Cut Off 2023: रीट मुख्य परीक्षा की कट ऑफ जारी-डाउनलोड-

kkseth
By -
0

 

REET Mains Cut Off 2023: रीट मुख्य परीक्षा की कट ऑफ जारी हुई, करें डाउनलोड-

राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सफलता पूर्ण किया जा चुका है। परीक्षा का आयोजन सफलता पूर्ण होने के बाद काफी लगातार समय से अभ्यर्थी रीट मुख्य परीक्षा कट ऑफ सूची 2023 को लेकर इंतजार कर रहे हैं। रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से लेकर 1 मार्च 2023 के बीच करवाया गया था। जो अभ्यर्थी रीट मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे उनके मन में सवाल हैं और वह जानना चाहते हैं कि रीट मैंस एग्जाम कट ऑफ 2023 क्या रहेगी।

ऐसे अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से रीट की कट ऑफ चेक कैसे करें तथा रीट की संभावित कट ऑफ क्या रहने वाली है इसे जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। 

REET Mains Cut Off 2023
REET Mains Cut Off 2023

रीट मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 दिसंबर 2022 से लेकर 19 जनवरी 2023 तक भरवाए गए थे। इस परीक्षा में ऐसे अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिन्होंने रीट एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा में हिस्सा लिया था।  राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा करवाया गया था। या परीक्षा 25 फरवरी 2023 से लेकर 28 फरवरी 2023 तक 2 पारियों में आयोजित की गई थी वह 1 मार्च 2023 को दिन में एक पारी में आयोजित की गई थी। 👇


REET Mains Cut Off 2023
REET Mains Cut Off 2023


REET Mains Level 1st Cut Off 2023-

रीट मुख्य परीक्षा लेवल प्रथम वह लेवल द्वितीय के लिए आयोजित करवाई गई है। अब  अभ्यर्थियों के मन में सवाल यह है कि रीट मैंस लेवल फर्स्ट कट ऑफ 2023 कितनी रहेगी। आप सभी को बता दें कि रेट मैंस एग्जाम लेवल फर्स्ट के लिए परीक्षा में कुल 196669 अभ्यर्थी बैठे थे। इस परीक्षा का आयोजन 11 जिलों मूछों में करवाया गया वह इस भर्ती परीक्षा में 15646  अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सके।

हम आपको राजस्थान रीट मैंस लेवल फर्स्ट कट ऑफ 2023 विभिन्न कोचिंग संस्थानों वह विशेष विषय के विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई संभावित कटु नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं जिसे आप सारणी के माध्यम से देख सकते हैं। याद रखें ऑफिशियल कट ऑफ राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी की जाएगी।

Category WiseExpected Cut offExpected Cut Off %
GEN197-20667-72%
OBC191-20165-71%
EWS189-19863-69%
MBC188-19760-67%
SC180-19060-66%
ST170-18056-62%

 REET Mains Level 2nd Cut Off 2023-

रीट मुख्य परीक्षा लेवल सेकंड कट ऑफ 2023 के लिए जो अभ्यर्थी शामिल हुए थे उनकी कट ऑफ सभी विषयों की अलग-अलग रहेगी। यानी रीट लेवल सेकंड पेपर में अलग-अलग विषयों की कटो अलग-अलग सम्मिलित की जाएगी। हम इस आर्टिकल के माध्यम से वह नीचे सारणी के माध्यम से रीट मुख्य परीक्षा लेवल सेकंड category-wise कट ऑफ उपलब्ध करवा रहे हैं।

यानी यह कट ऑफ सामान्य,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, एमबीसी सभी कैटेगरी की अलग-अलग रहेगी। उम्मीदवार अपनी श्रेणी के अनुसार संभावित कटु नीचे सारणी के माध्यम से देख सकते हैं। रीट मैंस लेवल सेकंड कट ऑफ 2023 देखने के बाद उम्मीदवारों को अंको का अनुमान लग जाएगा लेकिन ऑफिशियल कट ऑफ कर्मचारी चयन बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जल्द ही जारी करेगा।

Category WiseExpected Cut Off Marks ScienceExpected Cut Off Marks SanskritExpected Cut Off Marks ScienceExpected Cut Off Marks EnglishExpected Cut Off Marks HindiExpected Cut Off Marks Social Studies
General196 to 205 Marks201 to 210 Marks194 to 205 Marks196 to 210 Marks204 to 220 Marks206 to 215 Marks
OBC184 to 195 Marks191 to 200 Marks184 to 195 Marks185 to 195 Marks196 to 205 Marks196 to 205 Marks
EWS180 to 190 Marks185 to 195 Marks180 to 190 Marks180 to 190 Marks190 to 200 Marks190 to 200 Marks
MBC180 to 190 Marks185 to 195 Marks180 to 190 Marks180 to 190 Marks190 to 200 Marks190 to 200 Marks
SC160 to 170 Marks175 to 180 Marks160 to 170 Marks165 to 175 Marks180 to 190 Marks175 to 185 Marks
ST155 to 165 Marks170 to 175 Marks155 to 165 Marks160 to 170 Marks175 to 185 Marks

REET Mains Cut Off 2023 कैसे चेक करें--

रीट मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के मन में सवाल हैं कि हम रीट मैंस कट ऑफ 2023 कैसे चेक करें। फिर डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम कुछ ऐसे सिंपल स्टेप्स नीचे उपलब्ध करवा रहे हैं जिसके माध्यम से रीट मैन ऑफिशियल कट ऑफ 2023 जारी होते ही डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट फॉर विजिट करने के बाद लेटेस्ट नोटिफिकेशन सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने रीट मैंस रिजल्ट 2023 का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब जैसे ही आप कल ही करोगे आपके सामने पीडीएफ ओपन होगी।
  • उसके बाद आप अपनी श्रेणी के अनुसार कटऑफ देख सकते हैं।

REET Mains Cut Off 2023 कब जारी होगी ?

रीट मुख्य परीक्षा कट ऑफ 2023 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी।

CLICK TO KNOW...

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)