Army CSBO Recruitment 2023: आर्मी सीएसबीओ भर्ती नोटिफिकेशन जारी-
Army CSBO Recruitment 2023: आर्मी सीएसबीओ भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां जाने पूरी डिटेल--
Recruitment 2023:
Army CSBO Recruitment 2023: भारतीय सेना मुख्यालय (मुख्यालय) दक्षिणी कमान (सिग्नल) ने सिविलियन स्विच बोर्ड ऑपरेटर (CSBO) ग्रेड के 53 पदों की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है। इंडियन आर्मी हेडक्वार्टर सीएसबीओ भर्ती 2023 हेतु योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित समय तिथि से पहले ऑफलाइन मोड में आवेदन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। Indian Army CSBO Recruitment 2023 में आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अधिसूचना की जांच पड़ताल अवश्य करनी चाहिए।
👉
official Website
Army CSBO Recruitment 2023- आवेदन अंतिम तिथि क्या है?--
Start Army CSBO Recruitment 2023 Offline Form
08 April 2023
Last Date Application Form
07 May 2023
Official Notification👉
Army CSBO Recruitment 2023 Vacancy Details--
No of Post
No of Vacancy
Civilian Switch Board Operator (CSBO)
(UR-15, SC-9, ST-5, OBC-11, UR EWS- 6, UR PWD- 2, UR ESM-5)
Total Posts
56 Posts
Army CSBO Recruitment 2023 Age Limit--
1-इंडियन आर्मी हेडक्वार्टर सीएसबीओ भर्ती 2023 के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
2-इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 7 मई 2023 के आधार पर अज्ञात की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को अवश्य देखें जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवाया गया है।
Army CSBO Recruitment 2023 Application Fees--
इंडियन आर्मी हेडक्वार्टर सीएसबीओ भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के आवेदकों हेतु किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। यानी सभी श्रेणी के आवेदक निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
Army CSBO Recruitment 2023 Education Qualification--
इंडियन आर्मी हेडक्वार्टर सीएसबीओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी हुई विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना को अवश्य देखें.
Name of Post
Education Qualification
Civilian Switch Board Operator (CSBO)
10th Pass + Exp. in Handling PBX Board
Army CSBO Recruitment 2023 Selection Process--
इंडियन आर्मी हेडक्वार्टर सीएसबीओ भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
Written Exam
Skill Test
Document Verification
Medical Examination
How to Apply Army CSBO Recruitment 2023--
इंडियन आर्मी हेडक्वार्टर सीएसबीओ भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को यह आवेदन फॉर्म ऑफलाइन मोड में जमा कराना होगा। इस भर्ती में आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इस भर्ती का आवेदन फॉर्म नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से डाउनलोड करना होगा। आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद उसे सुरक्षित प्रिंट आउट करवा ले। आवेदन फॉर्म प्राप्त होने के बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही रूप से शामिल करें तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि को साथ में अटैच करें। इन आवेदन फॉर्म में उम्मीदवार के सिग्नेचर आदि मांगे गए हैं जिन सिगनेचर ओं को पूरा करके अपना सेल्फ अटेंडेड अवश्य करें। याद रखें आवेदन को अच्छे प्रकार के लिफाफे में डाल कर आवेदन फॉर्म में दिए गए पत्ते पर आवेदन की अंतिम तिथि से पहले भेजें।
Download Application Form👉
आवेदन फॉर्म भेजने का पता:- “The Officer-in-Charge, Southern Command Singal Regiment, Pune, Maharashtra, PIN- 411001″