UPI charges from 1st April 2023:अब 1 अप्रैल से महंगा यूपीआई भुगतान
Author -kkseth
kkseth
UPI charges from 1st April 2023:अब 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा यूपीआई भुगतान, ₹2000 से ज्यादा ट्रांसफर करने पर लगेगा 1.1% चार्ज, यहां देखे पूरी खबर --
लोगों को पीपीआई (PPI) पर देना होगा चार्ज--
NPCI यानी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा इंटरचेंज चार्ज तय किया है, लेकिन यह केवल मर्चेंट कैटेगरी पर लगाया गया है। इसकी रेंज 0.5 फीसदी से 1.1 फीसदी तक होगा। ईंधन, एजुकेशन, एग्रीकल्चर और यूटिलिटी पेमेंट पर 0.5 फीसदी से 0.7 फीसदी तक इंटरचार्ज देना पड़ेगा। इसके अलावा फूड शॉप, स्पेशल रिटेल आउटलेट पर सबसे ज्यादा 1.1 फीसदी का इंटरचेंज देना पड़ेगा। एमपीएससी का कहना है कि इसमें ग्राहकों से किसी भी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा।